पत्रकार सचिन यादव इंडियन टीवी न्यूज़
संग्रामपुर (अमेठी) मे लखनऊ से वाराणसी रेलवे ट्रैक पर स्थित सहजीपुर हाल्ट स्टेशन है जो दिखने में भले ही काम का हो लेकिन यात्रियों के लिए यह महज नाम का ही है।ट्रैक पर संचालित होने वाली एक भी ट्रेन ऐसी नहीं है जो इस इस हाल्ट पर रुकती हो।
कोविड काल के पहले यहां चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता था।
इससे ट्रेनो से प्रतिदिन करीब 150 यात्री यहां रुकने वाली अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा करते थे।ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रह है।मेरा निवेदन है कि सरकार इस पर ध्यान दें ।