एमपी में बिजली विभाग की बडी लापरवाही

0
20

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील नगर पालिका परिषद बिस्टान के ग्राम बन्हैर मे बिजली के खम्बो पर लटक रहे हैं,पेड़ों के रेलै एवं नही ध्यान दे रहा है बिजली विभाग टिवी स्क्रीन पर आप देख सकते हैं बिजली की डिपी के खम्बो पर किस प्रकार से पेड़ों के रैले खम्बो के शिखर तक चढे हुए हैं और खम्बो के आसपास व डिपी के ठिक निचे भी कुछ सुखे एवं काटेदार पेड़ों का से भरा कुडा कचरा पडा हुआ हैं और ऐसे मे किसी प्रकार के कोई बडे हादसे की सम्भावना हो सकती है, वीडियो आप देख सकते हैं की पास में हि लकड़ी से बना हुआ एक कोठा है , जिसमें मवेशियों के लिए सुखा चारा भरा हुआ हैं , जिससे बिजली फाल्ट एवं डिपी जलने के कारण आग भी लग सकती है।

रिपोर्टर: दिग्विजय सिंह पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here