भाजपा कांग्रेस छोड़ माकपा में शामिल

0
11

इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी

रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) रायसिंहनगर तहसील के गांव 52 NP में लगभग चार दर्जन परिवार भाजपा कांग्रेस छोड़ माकपा परिवार में शामिल हुए इस दौरान किसान नेता कॉमरेड श्योपतराम,चुनाव प्रभारी रमेश पूनिया,किसान सभा जिला अध्यक्ष कालूराम थोरी ने पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया,,इस दौरान भोमपुरा पंचायत प्रभारी राकेश वर्मा,बगीचा पंचायत प्रभारी सुभाष नायक,प्रेम बाना,सुखराम बिश्नोई फौजी,दुष्यंत जोशी,प्रमोद भाखर आदि साथ थे,, इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड श्योपतराम ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने हमेशा क्षेत्र की उपेक्षा की है इनकी गलत नीतियों के चलते हुए आज सिंचाई पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है माकपा ही एकमात्र पार्टी है जो उसका स्थाई समाधान करायेगी लोगो ने आश्वस्त किया कि इस बार संघर्ष का साथ देंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here