श्री मुक्तेश्वर महादेव घाम नारलाई देसुरी के प्रांगण मे शिवरात्रि के महापर्व मनाया

0
12

ईडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव सुमेरपुर उपखंड तहसील जिला पाली

देसूरी – दिनांक 18/02 2023 शनिवार को श्री मुक्तेश्वर महादेव धाम नारलाई नाडोल रोड़ देसूरी के प्रांगण में शिवरात्रि के महापर्व पर प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग पर पूरे दिन अभिषेक हुआ व दिनांक 19/02/2023 रविवार को महाप्रसादी का आयोजन हुआ योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक आयोजन किया गया इस अवसर पर ठाकुर साहब हिम्मत सिंह मेड़तिया राजघराना सरकार घाणेराव, नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, डॉ. राजेश राठौड़ देसूरी, डॉ. नत्थाराम चौधरी पशु चिकित्सा देसूरी, केसाराम भील देसूरी, चेतन नाथ महाराज पनोता, जीवन नाथ महाराज केरली,जगदीश माहेश्वरी भटड मडला, प्रेमसिंह राठौड़ कोलू, गनपत लाल पालीवाल मडला, हुकमाराम जाट मडला, खेमचंद पालीवाल, गोपीचंद मांजी, व सभी अतिथियों व सभी शिक्षा समितियों, विकाश समितियां के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों का ढोल गाजे बाजे के साथ माला, साफा, दुपट्टा, तस्वीर देकर स्वागत किया गया समाज के सेंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here