
टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार को बदनाम करने की साजिश चल रही है। जिसका खुलासा अब खुद टी-सीरीज ने अपनी स्टेटमेंट में किया है। दरअसल, टी-सीरीज ने अब कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि ये लोग टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद इस मामले में टी-सीरीज ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। दरअसल, टी-सीरीज का दावा है कि विदेशी फोन नंबरो का इस्तेमाल करके अपराधी, भूषण कुमार बनकर कई लोगों तक पहुंचे और गलत और झूठी बातें बताईं। लेकिन जो लोग भूषण कुमार को पर्सनली जानते थे, उन्होंने तुरंत उन धोखेबाजों को वहां से भगा दिया और इसके बारे में भूषण कुमार को आगाह किया। जिसके बाद टी-सीरीज को जैसे ही इस बात की भनक हुई उन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वही अब इस पूरे मामले को पुलिस तक पहुंचा दिया गया है और पुलिस अब जांच में जुट गई है। वही, टी-सीरीज का कहना है कि ये सब भूषण कुमार से बदला लेने और उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन अब इस तरीके के काम करने वालों से सही तरीके से निपटा जाएगा। आपको बता दे, टी-सीरीज ने ये साफ कर दिया है कि इन घटनाओं में भूषण कुमार का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने साफ किया कि अगर कोई भी आपसे इस तरीके से कांटेक्ट में आए, तो उनके साथ किसी भी तरह की बातचीत या फिर रुपयों के लेन-देन न करे।