
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला मंडला ब्यूरो चीफ डीसी गौतम
नैनपुर – घटना नैनपुर थाने के अंतर्गत ग्राम इंडिया की है।जहां बताया गया की पुरानी जमीन की नपाई के चलते बड़े भाई ने और उनके लड़कों ने अचानक फावड़े से अचानक हमला कर दिया दूसरे परिवार पर और फावड़े से सर फोड़ दिया आरोपियों ने छोटे भाई के चार सदस्यों के ऊपर हमला किया।बताया गया की आरोपी आशा राम साहू,जुगल साहू और राम साहू ने पीड़ित बीरबल साहू पिता दुलारे साहू 65वर्ष,दुलारे साहू पिता हलय साहू25 वर्ष, श्री मति शशि साहू पति ताम सिंह साहू 26वर्ष, श्री मति सुद्दो साहू पति दुलारे साहू 65 वर्ष के ऊपर प्राण घातक हमला किया।ये सभी ग्राम अंडिया थाना नैनपुर के निवासी हैं।पीड़ित परिवार के द्वारा नैनपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।जिस पर नैनपुर पुलिस द्वारा मर्म कायम कर घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।इसके उपरांत मामले को संज्ञान में ले कर घटना की जांच की जाएगी।