इंडियन टीवी न्यूज अनिल दिनेशवर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने पंड़ित प्रदीम मिश्रा जी को दिया छिंदवाड़ा आने का दिया आमंत्रण जिसे महाराज जी ने स्नेह पूर्वक स्वीकारा कर लिया है,आगामी माह में होगी पं. प्रदीप मिश्रा जी की पांच दिवसीय शिवपुराण कथा,छिंदवाड़ा श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी सिमरिया धाम की असीम अनुकम्पा से छिन्दवाड़ा की पावन पुण्य धरा पर अब एक और पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के स्नेहिल आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा अगले महीने सितंबर के शुरुआत में छिंदवाड़ा पहुंचेंगे।भारत के प्रसिद्ध ख्याति कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने पांच दिवसीय प्रभु कथा आयोजन हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।आगामी 5 सितम्बर से 9 सितम्बर 2023 तक पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा छिन्दवाड़ा नगरी में पांच दिनों तक प्रभू कथा प्रस्तुत करेंगे।