घटिया सामग्री से हो रहे पुल निर्माण में सीईओ लेंगे एक्सन, जांच का दिलाया भरोसा

0
22

प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश…

घटिया सामग्री से हो रहे पुल निर्माण में सीईओ लेंगे एक्सन, जांच का दिलाया भरोसा ग्राम पंचायत धनौली में हो रहा मिट्टी युक्त रेत का हो रहा उपयोग

जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य का मामला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार अनियमितताओं के बाद भी तकनीकी अमले द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना इंजीनियर के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
मामला जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली का है जहां पंचायत कर्मियों द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए जा रहे दो पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक पुलिया का निर्माण का कार्य अनियमितताओं को नजरंदाज कर मनमाफिक पूर्ण कर दिया गया है जबकि एक और पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें अनेक अनियमितताएं बरती जा रही है जिसमें मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है तथा हाथ से तोड़े हुए गिट्टे का उपयोग करके घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मामले की जानकारी इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ को दी गई है जिसमें उनके द्वारा जांच किए जाने का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here