बूंदी 21 मई।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।रविवार सांय बूंदी राजकीय सामान्य चिकित्सालय इंदिरा रसोई में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से रोगियों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन करवाया गया। इस अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान बीज निगम के निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सदैव आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया जायेगा वे आज भी देश के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के युवाओ को 18 वर्ष की आयु में वोट देने का ऐतिहासिक अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि देश में सूचना क्रांति की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही की थी।जिसका परिणाम आज हमें मोबाइल और लैपटॉप के रूप में देखने को मिल रहा है। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव यासीन कुरेशी ने कहा कि युवाओं को राजीव गांधी के आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिये। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी से प्रेरित होकर कंप्यूटर शिक्षा का कार्य हाथ में लिया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हेमंत वर्मा ने कहा राजीव गांधी के विचारों ने देश को नई दिशा दी है। जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का असमय चला जाना हमारे देश के लिए बड़ी क्षति रहा है। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष हारून खान, एनएसयूआई के पूर्व संभागीय प्रतिनिधि कुणाल पारीक,चेतराम सैनी,मनोज कुमार,कालूलाल मीणा,किशनलाल गुर्जर,दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी