रोटरी क्लब भिवाडी द्वारा नि शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
9

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि श्री कृष्णा हॉस्पिटल भिवाड़ी में रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा नि शुल्क मैगा हेल्थ CHECK UP कैम्प का आयोजन किया गया इस कैंप में लगभग 200 व्यक्तियों का BMD ,URIC ACID and HEMOGLOBIN Test आधुनिक मशीनों द्वारा डॉक्टर जी परवीन के नेतृत्व में श्री कृष्णा हॉस्पिटल भिवाड़ी की टीमों द्वारा वहाँ आए लोगों को मुफ़्त जाँच की मौक़े पर संबंधित बीमारी के इलाज के बारे में विस्तृत रूप से समझाया तथा इस संबंध में उन द्वारा उपयुक्त दवाई लेने का भी सुझाव दिया गया ।इस मौक़े पर कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर जी प्रवीण कुमार ,डॉक्टर गुंजन गोयल ,डॉक्टर मीनाक्षी राणा व डॉक्टर बलप्रीत सिंह ने मरीज़ों को हेल्थ का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब भिवाड़ी के डॉक्टर सुरेश अग्रवाल, संजय गुलाटी, वी के कपूर, परवीन लंबा, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नीरज झालानी, नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश शर्मा आर के भारद्वाज, कमलदीप यादव, पुनीत व जगदीश मरिया आदि सदस्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here