
तापसी पन्नू का नाम फिल्म इंडस्ट्री की उन तमाम एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत आज तापसी लाखों दिलों पर राज करती हैं। मगर तापसी और कंट्रोवर्सी का भी गहरा नाता रहा है और जो अक्सर ही देखने को मिलता है। तापसी पन्नू जितनी अपनी फिल्मों के लिए खबरों में नहीं आती हैं उससे कई ज्यादा अपने विवादित बयानों के वो एक्ट्रेस चर्चा में छाई रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा सुर्खियों में बनी हुई हैं मगर इस बार वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में तापसी ने डीप-नेक आउटफिट के साथ ऐसी एक्सेसरी कैरी की है जिसे देखकर लोग आग बबूला हो गए हैं और एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगा रहे हैं। तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने रेड कलर की सेक्विन डीप-नेक गाउन पहना है। डीवा ने लाइट-ग्लासी मेकअप के साथ अपने कर्ली शॉर्ट बालों को खुला छोड़ रखा है जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक की बजाय हर किसी की नजर उनकी एक्सेसरी पर ठहर गई है। दरअसल, तापसी पन्नू ने इस बोल्ड आउटफिट के साथ हिंदू धर्म की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाला हैवी नेकलेस पहना हुआ है। लोगों को रिवीलिंग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का ये नेकलेस पहनना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इसी वजह से तापसी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स अदाकारा को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। तापसी ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, श्यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा। तापसी की ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है लेकिन एक्ट्रेस की पोस्ट पर पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोग एक्ट्रेस को उनके नेकलेस और ड्रेस की चॉइस को लताड़ रहे हैं।