अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

0
18

सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के इटहरा गांव में शनिवार को अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन को लेकर 351 महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव के बगल स्थित तिलाबे नदी से जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन को लेकर आयोजन समिति के सदस्य ने बताया की बिहार के सभी जिले से लगभग 11 हजार भगैत मंडली इस महासम्मेलन में भाग ले रहे हैं जिसके लिए रहने खाने सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। इस अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का समापन 3 अप्रैल 2023 को होगा। बताया जा रहा इस महासम्मेलन में कोशी के चर्चित देवता बाबा धर्मराज सहित सभी देवी देवताओं का 51 प्रतिमाएं बनाए गए हैं तो आकर्षण का केंद बना हुआ है। इस महासम्मेलन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है जिससे श्रद्धालुओं को देखने और सुनने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सौर बाजार सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार के द्वारा मेडिकल टीम की भी व्यवस्था कर दी गई है।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here