मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीधे हस्तक्षेप के बाद सुलज सका हिमाचल प्रदेश का सीमेंट विवाद

0
10

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की ब्रह्माना सीमेंट फैक्ट्री वह सोलन जिला की डालडा सीमेंट फैक्ट्री विवाद जो कि ट्रक ऑपरेटरों व सीमेंट कंपनी के बीच पिछले 62 दिनों से माल भाड़े को लेकर चला आ रहा था मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की अथक प्रयासों से अब सूलज चुका है। ट्रक ऑपरेटरों द्वारा माल भाड़े की अधिक मांग को देखते हुए अदानी ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री का कारोबार बंद कर दिया था। जिसके चलते ट्रक ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए थे। दोनों दलों के बीच बातचीत का दौर प्रशासनिक अधिकारियों व उद्योग मंत्री की मध्य चलता रहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका l आखिर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने ट्रक ऑपरेटरों के हितों की रक्षा के लिए स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेते हुए ट्रक ऑपरेटर संगठन के मुखिया व अदानी ग्रुप समूह के अधिकारियों के बीच स्वयं बातचीत करते हुए इसका हल निकाला वह दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनाते हुए इस विवाद का अंत करने में सफलता प्राप्त की। दोनों सीमेंट फैक्ट्रियां आज से काम करना शुरू कर देगी वह ट्रक ऑपरेटर भी तय दरों पर अपना कार्य आज से प्रारंभ कर देंगे। यद्यपि कुछ ट्रक ऑपरेटर इस समझौते से सहमत नहीं है। मुख्यमंत्री महोदय ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि निकट भविष्य में ट्रक ऑपरेटरों की अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। बता दें कि इस निर्णय के उपरांत हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों एवं आम जनता को सिमिंट की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ओमप्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here