डियन टीवी न्यूज़ जिला मंडला ब्यूरो चीफ डीसी गौतम
चिरईडोंगरी से निकली विशाल विकास यात्रा रामपुरी जामगांव होते हुए पहुंची अलीपुर विशाल जनसमूह ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकालकर किया स्वागत नैनपुर जिला के ग्राम चिरईडोंगरी से निकली विशाल यात्रा जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला विधायक प्रतिनिधि उत्कृष्ट यादव एवं तहसीलदार नीरज जी जनपद जिला सदस्य ओमवती वीके पटवारी मैडम जी सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्कूल शिक्षा विभाग एवं कृषि उद्यान अधिकारी श्रीमती पंचशिला वरकडे एसडब्ल्यू की छात्रा श्रीमती किरण सूर्यवंशी एवं परामर्श केंद्र कार्यकर्ता श्रीमती किरण भरद्वाज के साथ सभी ग्राम वासियों ने जमकर विशाल यात्रा में भाग लिया विधायक प्रतिनिधि उत्कृष्ट यादव जी ने गिनाए तेजी से हुए विकास कार्य का नाम जिसमे उन्होंने बताया कि हर ग्राम में पीने का स्वच्छ पानी का कार्य तेज गति से किया गया एवं ग्राम सड़क निर्माण जिसमें बिजली व्यवस्था पीएम आवास योजना शौचालय गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार एवं निशुल्क राशन पर्ची वितरण वृद्धा पेंशन अंत्योदय कार्य की विधवा पेंशन एवं सभी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की सभी माताओं को मध्य प्रदेश की सरकार ने एक ₹1000 भी देने की बात कही सभी ग्राम वासियों ने इस विकास कार्य का एवं माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री जी का एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सभी योजनाओं की सराहना किए एवं बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया