संवाददाता मंगल सिंह चौधरी
आज दिनांक 29/01/2023 को ग्राम तलैया ( कामतोन ) मे शिल्पी ( सिलावट ) समाज विकास संघ की 28 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे वैठक का आयोजन किया गया वैठक मे सर्व प्रथम श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इसके पश्चात सभी उपस्थित सदस्यो द्वारा श्रीमती शांता वाई की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया एव इसके पश्चात ग्राम तलैया वासियो द्वारा समिति के सभी सदस्यो द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया एव इसके पश्चात बच्चो को शिक्षण सामग्री प्रदान की गयी इसके बाद समिति के सदस्यो द्वारा एव उपस्थित सभी लोगों द्वारा अपने विचारो को प्रस्तुत किया गया कि समाज मे फैली कुरुतियो को कैसे कम या मिटाया जा सके इस पर विचार मंथन किया गया।