विघ्नहर्ता श्री गणेश प्रतिमा का किया गया धूम धाम से विर्सजन

0
52

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कटनी: गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के दसवें दिन अनंत चतुदर्शी के मौके पर नगर में विगत दस दिनों से घर-घर एवं सार्वजनिक स्थलों पर आदि देव गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने तन मन धन से विघ्नहर्ता की आराधना कर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए धूमधाम से विसर्जन किया।और लोगो ने गणेश विसर्जन कर लोक कल्याण के लिए कामना की. हे गणपति जी की प्रतिमा को गाटरघाट,बाबाघाट, मशरूहा घाट, कटनी नदी सहित अन्य जगहों पर बनाए के कृत्रिम कुंड में विसर्जित किया गया। नागर निगम के द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई थी, गणपति के जयकारे और ढोल की थाप पर भक्त नाच रहे थे. बच्चे से लेकर महीला पुरुष और बुजुर्गों तक गजानंद के जयकारे लगा कर गुलाल उड़ाकर चारों तरफ गणपति महोत्सव की धूम में दिखाई दिए । नगर में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती भी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here