चांदपुर तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता का नोटों से भरा बैग व स्टांप लेकर अज्ञात चोर लेकर हुआ फरार

0
11

चांदपुर तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता का नोटों से भरा बैग व स्टांप लेकर अज्ञात चोर लेकर हुआ फरार। दिन दहाड़े स्टांप व नोटों से भरा बैग चोरी होने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर परिसर का है। नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र राम अवतार सिंह तहसील में स्टांप विक्रेता है,कल लगभग 4:30 बजे जब वे अपना बस्ता बंद कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने जैसे ही पंखा उतारा तो अज्ञात चोर उनका बैग लेकर फरार हो गया,पीड़ित सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैग में स्टांप पेपर और लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की नगदी थी। दिनदहाड़े चांदपुर तहसील परिसर में हुई चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई । चोरी की जानकारी मिलते ही आसपास के वकील मौके पर इकट्ठा हो गए। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम सिंह ने बताया की स्टांप चोरी व नगदी चोरी के मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

  1. रिपोर्टर: इखलास मंसूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here