आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शराब की भठ्ठियों पर पडा़ छापा

0
57

सुलतानपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम,मय स्टाफ साकेत कुमार राय प्रधान आबकारी सिपाही, अरविंद कुमार वर्मा,सज्जन बाबू शुक्ला आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पंचम बल्दीराय एवं के एन आई चौकी के उपनिरीक्षक सचिन मौर्या व स्टाफ के साथ बल्लीपुर पूरब व बल्लीपुर पश्चिम थाना कोतवाली नगर में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 500 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।

संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here