काम्या पंजाबी के शो नीरजा के सेट पर घुस आया तेंदुआ, हर तरफ दिखा डर का माहौल

0
87
Punjabi's show Neerja
Punjabi's show Neerja

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों एक नए शो में नजर आ रही हैं। काम्य पंजाबी को अब शो नीरजा में देखा जा रहा है। वहीं, अब इस शो से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में इस शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद खूब हंगामा मच गया। अचानक ही शो के सेट पर एक जंगली जानवर घुस आया जिसकी वजह से सभी लोग घबरा गए। जी हां, ऐसी खबरें सामने आ रही है कि नीरजा के सेट पर एक तेंदुआ घुस गया। जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और डर के मारे सेट पर मौजूद लोगों का बुरा हाल हो गया। आपको बता दें, हाल ही में नीरजा के शुरुआत के कुछ एपिसोड कोलकाता में शूट किए गए थे, जिसके बाद अब मुंबई फिल्मसिटी में एक इवेंट रखा गया। शो की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स वहां मौजूद थे, इसी बीच वहां एक तेंदुआ आ गया और सबकी हालत टाइट हो गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में फैले जंगल में तेंदुए समेत बाकी कई जंगली जानवर हैं और इस वजह से वो आसपास रहने वाले लोगों को दिखते रहते हैं। ऐसे में कई बार ये जंगली जानवर सेट पर भी घुस आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेंदुआ श्नीरजारू एक नई पहचानश् के सेट के छज्जे से घुसा। इतना ही नहीं सेट से तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सेट की छत पर काफी सारे बंदर थे, जो वहां बारिश की वजह से छुपे हुए थे। तेंदुआ उन बंदरों पर हमला करने के इरादे से सेट पर घुसा। लेकिन लोगों की भीड़ देखकर वो पीछे हट गया। भले ही तेंदुआ वहां से हट गया, पर उसे देखकर सेट पर लोगों के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। बात अगर टीवी शो नीरजा एक नई पहचान की करें तो ये शो 10 जुलाई से कलर्स पर शुरू हो रहा है। इस शो में स्नेहा वाघ और काम्या पंजाबी नजर आने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here