
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली मे शामिल हुए. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हुए शामिल. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए. प्रदेश सरकार में बैठी भाजपा की सरकार केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री हैं जहां पर नदियां नहीं होती वहां पर भी पुल बनाने की घोषणा कर देते है उन्होंने कहा कि 18 साल बाद उन्हें अपनी बहनों की याद आई है और अपनी घोषणा में बहनों को ₹ 1000 प्रतिमाह देने की बात कर रहे हैं. जब से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बैठी है तब से यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा में है तथा मिलावटखोरों का धंधा खूब फल-फूल रहा है. माफियाओं का धंधा खूब फल-फूल रहा है. मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इन सब चीजों को जिम्मेदार केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है आगे कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जन आक्रोश रैली के माध्यम से आप सभी को 2023 के चुनाव लिए अभी से तैयार होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उमरिया जिला जंगल और कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण जाना जाता है और उन्होंने कहा मुझे उमरिया आने की खुशी भी है और थोड़ा दुख भी है खुशी इस बात की है कि आज मैं आप सभी इस मंच के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं तथा दुख इस बात का है कि पिछले 20 वर्षों से हमने उमरिया जिला के दोनों विधानसभा सीट में जीत हासिल नहीं की है मैं अपने विंध्य क्षेत्र के वासियों से यह अपील करता हूं. मध्यप्रदेश में बैठी भारतीय भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाज सरकार को आने वाले चुनाव में आप उखाड़ फेके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह. पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम. पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदे लाल मार्को. कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला . सावित्री सिंह. जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह . नगर परिषद उमरिया अध्यक्ष रश्मि सिंह सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।