महाशिवरात्रि के अवसर प्राचीन कांवरिया द्वारा मड़ियाहूं कोतवाली शांति सीमित बैठक

0
24

जौनपुर जनपद के मडियाहू कोतवाली थाना अंतर्गत 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा शिव बारात निकाली जाती हैlकोतवाली परिसर मेंशांति समिति की बैठक हुईl आपको बताते चलें कि मड़ियाहूं नगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा शिव बारात निकाली जाती है जो पूरे नगर में भ्रमण कराया जाता हैl इसी परिप्रेक्ष्य में आज कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुईl उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह, प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ, (टम्पू सेठ), माता प्रसाद गुप्ता बच्चा जी सुरेश निगम सुरेश मौर्य आनंद मिश्रा मनोज चौरसिया टप्पू पाठक पंचम यादव मुन्ना जसवाल दीपक मौर्य राजकुमार मिथिलेश पांडे दीप साहू तथा प्राचीन कांवरिया संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेl

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here