खेतिया मे मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साबुदाना प्रसादी का भंडारा रखा गया।साबुदाना प्रसादी ,आलु का हलवा, तथा चायकी व्यवस्था रखी गई ।खेतिया से महाराष्ट्र के तोरणमाल जाने वाले भक्त तथा नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस प्रसादी को ग्रहण कीया।विगत 10 बर्ष से लगातार प्रसादी भंडार होता आ रहा है। महाशिवरात्रि पर रात्रि मे भक्त जन भजन कीर्तन तथा सुंदरकांड का पाठ कर शिवजी का अभिषेक करते है। इस मे पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। इस भंडार मे सभी सहयोग रहा इसलिए मंदिर समिति ने सभी का अभार व्यक्त किया है।
तहसील रिपोर्टर प्रशांत सिरसाठ