
गोरखपुर गोलाबाजार 25 फरवरी एस डी एम रोहित कुमार मौर्य अराजक तत्वो के साथ सख्ती से पेश आएगा प्रशासन सीओ जगत राम कन्नौजिया पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के किये पुलिस है । सतर्क थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी गोला थाना परिसर में शनिवार को आसन्न पर्व होली व शब ए बरात पर क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए पीस कमेटी के बैठक का आयोजन एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सी ओ गोला जगत राम कन्नौजिया भी बैठक में शिरकत किये। अधिकारियों ने पर्व पर अग्रिम बधाई दिया।इस बैठक में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो ने भारी संख्या में पहुच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा एस डी एम गोला श्री मौर्य ने कहा कि यह होली मेरे यहाँ के कार्यकाल में पहली होली है। पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण रूप से मनावे । आने वाला दोनों पर्व भाई चारा व शांति का संदेश देता है।सभी ग्राम प्रधान अपने ग्रामसभा में साफ सफाई ब्यवस्था सुनिश्चित करावे ।कही कोई समस्या आवे तो तुरंत प्रशासन को अवगत करावे। जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। । नाबालिक बच्चों को वाहन कदापि न दे। घटना का कोई समय निश्चित नही होता है।
बिजली के तार पर कभी गिला कपड़ा न डाले।किसी भी अप्रिय घटना से बचे ।प्रशासन आप लोगो के सहयोग के किये हर वक्त मौजूद है।
सी ओ गोला जगत राम कन्नौजीया ने कहा कि पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है । प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ।पर्व पर खलल पैदा करने वालो के बिरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि शांति ब्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन जगह जगह चौकस रहेगा। सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। कोई भी कानून हाथ मे न ले ।कोई भी बात आये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुराली प्रसाद सत्यब्रत तिवारी गरीब अली मौलाना इकबाल दिनेश यादव राकेश त्रिपाठी लक्ष्मण यादव चन्द्रकेश प्रसाद सहित भारी संख्या में दोनों बर्ग के लोग उपस्थितरहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।