अब मत्य पालक 30 जून तक करें आवेदन

0
77

इंडिया टीवी न्यूज़ब्यू रो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चंदौली। सहायक निदेशक मत्स्य श्री राम अवध ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसमान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु तिथि दिनांक 30.06.2023 तक बढ़ा दी गयी है।इच्छुक व्यक्ति दिनांक 30.06.2023 तक विभागीय पोर्टल पर http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत भी आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 18.06.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक आवेदन हेतु खुला है, इस योजनान्तर्गत भी तालाब के ऐसे पट्टाधारक जिनके तालाब का सुधार कार्य मनरेगा/ अन्य योजनान्तर्गत हुआ हो एवं पट्टा अवधि कम से कम 04 वर्ष शेष हो योजना के लाभ हेतु आवेदन करें।योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय चन्दौली से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here