Follow Us

चीतों की सुरक्षा की शपथ वनों की रक्षा का संकल्प मोरावन में आधा सेकड़ा ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी समर्पित कर जताई आस्था

श्योपुर, विकास यात्रा के पहले दिन मोरावन सहित अधवाडा, टिकटोली हथेली, आदि ग्रामों के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने न केवल चितोकी सुरक्षा की शपथ ली बल्कि वनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपनी कुल्हाडीया कार्यक्रम के दौरान इस मंशा के साथ समर्पित की गई की अब निस्तारित जरूरतों के लिए भी वनों को नहीं काटेंगे शपथ ली गई की चीता हमारी शान है यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि हमारे मित्र हैं इनके रहने के लिए बने वन में अब जरूरतों के लिए भी लकड़ी या किसी पेड़ पर कभी कुल्हाड़ी नहीं चलाएंगे और ना ही किसी को चलाने देंगे इस दौरान विधायक सीताराम आदिवासी एसडीएम श्री लोकेंद्र सरल सहित वन विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment