एमपी के खरगोन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुंखार आदमखोर शेर की दहशत

0
42

लोकेशन/कसरावद खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम रोडिया और उमरिया के बिच नहर पर ग्रामीणों के द्वारा 1 आदमखोर शेर को देखा गया है! ग्रामीणों ने इण्डियन टिवि न्यूज़ को बताया है, कि लगातार 8, 10 दिनों से आजाद घुम रहा है, खुंखार आदमखोर शेर, कभी खेतों में, कभी गांव में आ जाता है, कभी रात के अंधेरे में, तो कभी पेड़ों पर देखा गया है। जिसके कारण छोटे छोटे बच्चे इतने भयानक रूप से डरे हुए है, कि घरों में या बाहर अकेले रहने से भी कतराते हैं! और इस वजह से वजह से परेशान किसानो ने अपने गेंहू और चने की फसलों में पानी देना भी बंद कर दिया है, अर्थात घर से बाहर निकलना भी बहुत मुश्किल हो गया है! तथा गांव वाले रात रात भर हाथों में मशाल एवं डंडे लेकर जागते रहते हैं, इसकी सुचना वन विभाग को दि गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग और उनके कर्मचारी उस खुंखार आदमखोर को पकडने मे असफल हो रहे हैं। आदमखोर शेर ने अब तक कुल 8 मवेशियों का शिकार किया है, जिसमे 2 गाय, 4 बछड़े और 2 भैंस भी शामिल है!

जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ से संवाददाता रिपोर्टर दिग्विजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here