अगवानी होते समय डीजे पर नाच गाने को लेकर बहुसंख्यक समाज दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों पर धावा

0
10

थाना डुमरियागंज ग्राम पंचायत चौकनिया मे बीती रात दिनांक 27/2/2023 रात को स्वर्गीय राम लखन कन्नौजिया की लड़की की शादी थी उसमें उनके परिजन रिश्तेदार सभी इकट्ठा हुए अगवानी होते समय डीजे पर नाच गाने को लेकर बहुसंख्यक समाज दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों पर धावा बोल दिया और बारातियों के काम में बांधा डालने लगे / उतपात करने लगे बराती ने उनको समझाने का प्रयास किया/ इस पर वह मारपीट पर उतर गए/ कई लोग घायल हो गए /दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक/ एसो डुमरियागंज /मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया/ और दबंग उत्पातयो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए कहां/ इस घटना से अल्पसंख्यक हिंदू समाज में भय व्याप्त है यदि दोषियों को सजा नहीं मिली तो आए दिन कोई अल्पसंख्यक हिंदू अपनी बहन बेटी की शादी करने के लिये बार बार सोचना पड़ेगा
और कोई बड़ी घटना हो सकती है|

इंडियन टीवी न्यूज़ मंडल बस्ती ब्यूरो चीफ श्रीकांत पांडे के साथ कैमरामैन अब्दुल वहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here