महापुरुष मान्यवर दीनाभाना जी की जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज व जाटव समाज के लोग उपस्थित

0
14

राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज (रावाधस) रजि०3387 केंद्रीय संगठन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश अलीगढ़ कृष्णापुरी मठिया के सोनू राज बाल्मीकि के आवास पर बामसेफ संस्थापक बहुजन समाज की नींव रखने वाले महापुरुष मान्यवर दीनाभाना जी की जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज व जाटव समाज के लोग उपस्थित हुए।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंडीगढ़ निवासी श्री वीर दिलबाग टांक जी व शाहजहांपुर निवासी श्री संगम कुमार बाल्मीकि तथा बाल्मीकि व जाटव समाज के लोग एकत्रित हुए, बामसेफ व बहुजन समाज के संस्थापक महापुरुष मान्यवर दीना भाना जी की जयंती के अवसर पर उक्त सोनू राज बाल्मीकि के आवास पर अध्यक्ष श्री वीर दिलबाग टांक जी व संगम कुमार बाल्मीकि तथा सभी उपस्थित लोगों नेउनके चलचित्र पर माल्यार्पण करके चरणों में पुष्प अर्पित किए व श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपस्थित सभी लोगों ने महापुरुष मान्यवर दीना भाना जी के चलचित्र के सामने खड़े होकर प्रतिज्ञा ली के दलित शोषित समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ने के लिए लोगों में जा जाकर उन्हें कुरीतियों नशाखोरी से बचने के लिए सामाजिक लोगों से संपर्क किया जाएगा और सामाजिक उत्थान के लिए पहल की जाएगी तथा लोगों को धर्म परिवर्तन करने का जो सिलसिला जारी है उसे रोकने के लिए समझाने का प्रयास किया जाएगा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में भी सब लोगों को जानकारी दी जाएगी इस मौके पर अलीगढ़ से आकाश राज बाल्मीकि समीर खरे सोनूराज वाल्मीकि अमरदीप मैसी पश्चिमी दिनेश खरे धर्मेंद्र जाटव मोनू राठौर सोनू बाल्मीकि विवेक उज्जैन बाल तरुण बाल्मीकि रमा बाल्मीकि शनि घरे आकाश बाल्मीकि राम अवतार हरिश्चंद्र धीरज राज सौरव बाल्मीकि शिवम टुन्डा रोहन वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे|

इसी संदर्भ के तहत देखिए अलीगढ़ से ओमेंद्र सिंह धनगर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here