कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में खनिज विभाग की कार्यवाही

0
112

जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

ब्रेकिंज न्यूज़ छतरपुर / कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध मुरम से भरे डंपर को खनिज विभाग ने पकड़ा, खनिज विभाग ने पकडे डंपर को ओरछा रोड थाने में रखवाला, गौरतलब है कि विगत कई महीनों से टुरिया गांव के आस पास चल रहा है अवैध मुरम उत्खनन, गांव टुरिया के आसपास माफियाओ ने खोद दिए बड़े-बड़े गड्ढे, विगत दिनों दो बच्चों की अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के द्वारा खोदे गए गढ्ढो में डूबने से हुई थी मौत,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here