उज्जैन केन्द्रीय जेल भेरवगढ मैं करोड़ों के गबन करने की आरोपी पूर्वी जेल अधीक्षक उषा राज का बैक लोकर खुलवाया गया। जिसमें 3 किलो सोना और कितने ही प्रोपर्टी पेपर मिले और जिसमें डाईमड और एफडि और भी कई दस्तावेज मिले। गुरुवार रात को लोकर सर्चिंग चलती रही।गबन के मामले में सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है। इधर एसआईटी अभियोजन अधिकारीयो को भी शामिल मिल कर लिया है।
उषा राज के खुलासे में पुलिस ने बताया कि 2 करोड़ 25 लाख रुपए और 3 किलो 718 ग्राम सोना , 3किलो 144 ग्राम चांदी जब्त कि है। जिसमें । भोपाल शहर मैं 4 प्लोट के पेपर और फ्लेट के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस अभी और पुछताछ कर रही है।
इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट