
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश ,,,,,,,कॉलेज की समस्याओं को लेकर एन एस यू आई ने निकाली पदयात्रा सौंपा ज्ञापन।
डिंडोरी- शाशकीय महाविद्यालय बजाग और गाड़ासरई में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ब्लॉक बजाग एवम गाड़ासरई एवम विधानसभा डिंडोरी के द्वारा चन्द्रविजय महाविद्यालय से लेकर कलेक्टरेट डिंडोरी तक पद यात्रा निकाल कर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम की उपस्थिति में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बजाग लोकेश पटेरिया, एन एस यू आई ब्लॉक अध्यक्ष केशव दास, विधानसभा अध्यक्ष शनि साहू, और युवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपचन्द पूषाम के नेतृत्व में दोनों महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं कॉलेज के यूनिफार्म में डिंडोरी पहुंचे और लगभग तीन किलो मीटर की पदयात्रा में जमकर नारे बाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा,
आठ सूत्रीय मांगें शामिल- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि बजाग महाविद्यालय भवन का टेंडर हुए काफी समय हो चुका है। जबकि ठेकेदार निर्माण कार्य नहीं कर रहा है भवन का सीघ्र निर्माण कराया जाए। बजाग महाविद्यालय छोटी सी बिल्डिंग में संचालित है जबकि तीन कक्षाओं में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को बैठने में दिक्कत होती है अधिकांश छात्र जगह ना होने के कारण बाहर घूमते रहते हैं। जबकि कन्या हाई स्कूल की बिल्डिंग जिसमें पहले तहसील संचालित थी वह अब रिक्त हो गया है उक्त बिल्डिंग में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमती दी जाए। दोनों ही कॉलेज के अन्य पिछड़ा वर्ग के एवम अनुसूचित जाती के छात्रों को छात्रवृति नहीं मिल पाई है जबकि अनुसूचित जाति के छात्रों को मिल चुकी है। अतः सभी को छात्रवृत्ति दी जाए। बजाग महाविद्यालय में 200 छात्र हैं और सभी परीक्षाएं डिंडोरी में आयोजित होती हैं जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है अतः सभी परीक्षाएं बजाग में ही आयोजित की जाएं। महाविद्यालय गाड़ासरई एवम बजाग में एक ही कला संकाय की कक्षाएं संचालित हैं आगामी सत्र से विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ कराई जाएं। बजाग महाविध्यालय में प्रभारी प्राचार्य पदस्थ हैं वो भी कभी कभी आते हैं उनके स्थान पर नियमित प्राचार्य की नियुक्ति की जाये। तथा बजाग और गाड़ासरई महाविद्यालय में कंप्यूटर सेट और खेल सामग्री की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं और गाड़ासरई में मिर्मित कॉलेज भवन तक सड़क का निर्माण कराया जाए। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित इन समस्त माँगों से सम्बंधित ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी रजनी वर्मा को सौंपा गया।
ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में डिंडोरी ब्लॉकध्यक्ष जावेद इकबाल, राधेलाल नागवंशी, महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू, राजेश मरावी, कमल राज, अंकित परस्ते, बेटू मरकाम, भुनेश्वर सोनी, नितेश पड़वार, अंकित ठाकुर पप्पू पांडे, बजाग महाविद्यालय से जितेंद्र सोनवानी, राजेश्वरी मार्को, संतोषी धुर्वे, रेशू झारिया, पूनम यादव, रेखा परस्ते, गुरुदयाल बोरकर, मंगलेश्वर नंदा, अनीता धुर्वे, देवकी यादव, सचिन नंदा, प्रीति पड़वार, नंदनी धुर्वे, दुर्गेश बघेल, प्रियंका, अंजली एवम सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल रहे।