इंडियन टीवी न्यूज से सुशील चौहान की रिपोर्ट
बरघाट-जिला मुख्यालय सिवनी की बरघाट विधानसभा के अंतर्गत बरघाट ब्लॉक से तकरीबन 20 किमी दूर ग्राम पंचायत विजयपानी मोआर में स्थित कोंगोराजा में भगवान हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति है,मान्यता यह है कि यह एक सिद्ध स्थल है जब यहाँ के पुजारी रामसेवक पंचेश्वर जी से बात हुई तो उन्होंने बताया की यहाँ पर आस पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है इतना सिद्ध स्थल होने के बाद भी यहाँ तक आने के लिए मोअर ग्राम से तकरीबन 2 किमी अंदर कच्चा राश्ता है जो बरसात के दिन में बहुत खराब हो जाता है जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एवम जिस जगह में हनुमान जी की मूर्ति है उसके ऊपर लकड़ी अव पाल का छत डला है जिसकी वजह से बरसात में श्रद्धालाओ को पूजन करने में बहुत समस्या होती है अगर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस ओर थोड़ा ध्यान दे तो यह एक बहुत ही सुंदर दार्शनिक स्थल बन सकता है।