
सरपंच संघ शाखा बूंदी का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हाई सेकेंडरी बूंदी के बाहर तीन बत्ती तिराहे पर 8 दिन से धरना प्रदर्शन जारी! बून्दी | 1 मई को राजस्थान सरपंच संघ शाखा बूंदी के सरपंचों द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हाई सेकेंडरी के बाहर तीन बत्ती तिराहे बूंदी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी चल रहा है ग्राम पंचायत के सरपंचों की 11 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है राज्य सरकार के द्वारा महंगाई रात संघ कैंप जो ग्राम पंचायतों में किए जा रहे हैं उनका भी सरपंच संघ शाखा द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है सरपंचों की प्रमुख मांग है 1500 करोड़ रूपए की बकाया राशि को शीघ्र जारी करें, राज्य वित्त आयोग द्वारा 3000 करोड रुपए राज्य सरकार पर बकाया है उसको भी शीघ्र खातों में जारी करें 15 केंद्रीय वित्त आयोग के मध्य के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे वार्षिक प्लान में अमेंडमेंट पर अनेकानेक पाबंदियां लगा दी हे जिसमें शीतलता प्रदान करते हुए पूर्व वक्त बदलाव किया जाना का अनुमति किया जावे ऑनलाइन हाजरी के माध्यम से श्रमिकों के नियोजन एवं उपस्थिति दर्ज करने में आ रही समस्याओं के समाधान को तुरंत निपटाया जाए महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सामग्री मध्यमा के भुगतान प्रत्येक तीन माह में किया जाए भुगतान अति शीघ्र करवाने का श्रम करें राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख लाभार्थी को जोड़ने का लक्ष्य रखा था जो अभी तक पूर्ण नहीं है खाद्य सुरक्षा में वंचित पात्र परिवारों को शीघ्र से शीघ्र जोड़ा जाए पंचायती राज में रिक्त पड़े कनिष्ठ अभियंताओं के पदों पर शीघ्र से शीघ्र भर्ती कराने का श्रम करें पूरी राजस्थान की सबसे बड़ी मांग की ercp परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करके अनित किया जावे सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर ₹15000 किया जाए तथा सरपंच पद का कार्यकाल पूर्ण होने पर अंतिम मानदेय की 50% राशि पेंशन के रूप में प्रदान करने का प्रावधान किया जाए
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी