श्री जटेश्वर महादेव सेवा समिति ने आज चौथे दिन प्रभात फेरी श्री सिद्ध पीठ शीतला माता शिव मन्दिर माता रानी मोहल्ला रूपनगर से निकाली गई

0
21

रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट

समिति के सभी मेंबरों ने सबसे पहले मंदिर परिसर में पंडित सोनल शास्त्री एवं सुखदेव जोशी ने गणेश वंदना शिवजी और ध्वज की पूजा अर्चना की इसके बाद ध्वजारोहण अमित मेहता ने किया और प्रभात फेरी का मंदिर से शुभारंभ किया गया यह प्रभात फेरी सैकड़ों भक्तों की तादाद से साथ सारे शहर में भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए श्री श्यामलाल मेहता हाउस नंबर 81/2 दशमेश नगर रूपनगर में भोले बाबा के गुणगान विशाल जोगोता अभी खत्री जगदीप सिंह जी दीपू राजू जी प्रवीण कुमार एवं सागर ने किया और वहां पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया और शिव महिमा का खूब गुणगान हुआ और उसके साथ प्रसाद वितरित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here