विद्या शंकर ठाकुर ,ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़, सुपौल बिहार
बिहार प्रदेश किसान कोंग्रेश के महासचिव लक्ष्मण कुमार झा एवं उनके सहियोगी के द्वारा संयुक्त रूप से कोसी क्षेत्र के गरीब किसान मध्यवर्ग के लोगों के साथ प्रदर्शन के माध्यम से कोसी क्षेत्र में एम्स अस्पताल की निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर सुपौल को ज्ञापन समर्पित किया गया श्री झा ने कहा कोसी क्षेत्र सदियों से पिछड़ा इलाका है और यहां हर वर्ष बाढ़ आती है और ना जाने कई तरह की परेशानियां सहित कई बीमारियां लेकर आती है उसका खामियाजा पूरे कोशी क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ता है एवं छोटे-मोटे परेशानियां होने पर भी मरीज को दरभंगा डीएमसीएच या पटना रेफर कर दिया जाता है क्योंकि गरीब , मजदूर , किसान , मध्य वर्ग के लोग आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में सक्षम नहीं रहने के कारण कोसी क्षेत्र के सदर अस्पताल में सही रूप से छोटे-मोटे परेशानियों का भी निदान नहीं होने के कारण पूरे कोसी क्षेत्र के लोगों को हमेशा से इसकी खामियाजा भुगतनी पड़ती है सदर अस्पताल सुपौल का इमारत तो बहुत बड़ी-बड़ी बनी हुई है लेकिन पूरे कोसी क्षेत्र में इलाज के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा हैं जिससे आज कोसी क्षेत्र के लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है।