पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुठला पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियाान ‘‘अभिमन्यु’’

0
80

इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अरविंद जैन एवं पुलिस स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर अभिमन्यु जागरूकता अभियान का शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित, शपथ भी दिलाई गयी कि ‘‘ हम शपथ लेते हैं कि हम कहीं भी, कभी भी लैंगिंक भेदभाव नहीं करेंगे, हम पारिवारिक सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वों के निर्वाहन में महिलाओं के साथ बाराबरी का योगदान देंगे, हम समाज में एैसा वातावरण निर्मित करेंगे जिससें नारी को उसकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सकें। इसकी शुरूवात हम आज अभी अपने घर से करते हैं।जागरूकता अभियान के दौरान हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार भी किया गया। जागरूकता अभियान ‘‘ अभिमन्यु ’’ के तहत जिले में दिनॉक 19-6-23 तक अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर ‘‘अभिमन्यु’’ शुभंकर के कटआउट से तैयार सैल्फी प्वाईट बनाये जाकर युवकों एवं पुरूषों को जागरूक किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here