
ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
श्रीगंगानगर रावला पुलिस और बीएसएफ की हेरोइन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, दोनों तस्करों को चक 23 केडी रोही से किया गया गिरफ्तार, चक 23 केडी रोही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास स्थित, दोनों तस्करों से एक देसी कट्टा और 315 बोर जिंदा कारतूस किया गया बरामद, दोनों तस्कर ड्रोन के जरिए भारत की सीमा में हेरोइन मंगाने की थे फिराक में, दोनों तस्कर राजपाल सिंह और अमरजीत सिंह पंजाब के फिरोजपुर के हैं स्थाई निवासी, रावला पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज