जिलाधिकारी कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने देर शाम महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ियों हेतु लगाए गए सहायता शिविर में शासन की मंशानुसार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने के दिए निर्देश, डीएम, एसएसपी ने शहर के माया पैलेस चौराहा, कैलाश मंदिर, मिरहची एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर कावड़ियों को वितरित किए फल, थाना मारहरा क्षेत्र के अन्तर्गत हुई दुर्घटना के उपरान्त घटना स्थल पहुंचकर डीएम, एसएसपी ने जायजा लेकर दिए सख्त निर्देश, महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैनात किये अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर जनपदभर में विशेष सर्तकता बरती जाए, इस अवसर पर एसडीएम सदर शिवकुमार, क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
एटा जिला से ब्यूरो चीफ मोहम्मद आसिफ की खास रिपोर्ट