श्याम पाराशर इन्डियन TV न्यूज
चौमू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के अनुसार आज चोमू उपखंड में जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखंड कार्यालय चौमूं के सभागार में किया गया जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें लगभग 30 विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ ने बताया कि जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई, व्यवस्था, शिक्षा विभाग सामाजिक सुरक्षा , ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग एवं अन्य सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण यथासंभव ब्लाक के सभी विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों से समन्वय कर किया गया उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 55 शिकायतें विभिन्न विभागों की आई जिनमें से लगभग आठ समस्याओं का निस्तारण सुनवाई में किया गया बाकी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया एडवोकेट लोकेश कुमार विजयवर्गीय ने शिक्षा अधिनियम के निजी विद्यालय द्वारा पालना नहीं करने की शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा सीबीओ राम सिंह मीणा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए सीबी ओ मीणा ने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|