
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ शेलेन्द्र तिवारी
(7 जून)- कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन एवं रिसर्च एसोसिएट सुदीप शहाने के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो के द्वारा योजना की महिला हितग्राहियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।इसी क्रम में विगत दिवस जिले के ब्लॉक विजयराघवगढ़ स्थित ग्राम पंचायत खजुरा के ग्राम हिनौता में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मेंहदी एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओ को मेंहदी लगाकर योजना की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई ।कार्यक्रम के दौरान जनसेवा मित्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अंकित रैदास, अनिल चौधरी, महक बड़गैया, प्रीति बड़गैया, प्रीति गुप्ता, संजना सेन, रीनू सिंह, सुलेखा पटेल, जागृति पटेल, मीनाक्षी बागरी सहित महिला योजना से संबंधित महिला हितग्राहियों की उपस्थिती रही।