आप को बता दें कि बाजार में स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई जिसमें कल्लू पुत्र दुलारे की सब्जी कि दुकान धू धू कर जलने लगी तेज लपटें और धुवां देख कर मोहल्ला मुकरियाना की मस्जिद से तरावी की नमाज पढ़ कर निकल रहे नमाजियों के साथ आप पास मौजूद लोगों द्वारा मिलकर आग बुझाई गई।
जिसमें नगर पालिका की लापरवाही से स्टेशन रोड चौराहा से लेकर नगर तक मौजूद नाले की सफाई के बाद जमा स्टील के के कारण फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई इतनी बड़ी सब्जी मंडी होने के बावजूद कही भी कोई पानी का इंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही कहीं पर कोई हैंड पम्प या अन्य पानी की कोई ब्यवस्था की गई है।
इसके पहले भी कई बार मंडी में आग लग चुकी है। फिर भी उन्नाव नगर पालिका परिषद द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा शायद किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रही है नगर पालिका।