ब्यूरो चीफ जगदीश लोधी रायसेन
जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 हजार रूपये फूल सिंह पवैया सरपंच दिघावन, एवं द्वितीय पुरस्कार 5000 रूपये घनश्याम सिंह खजूरिया (बड़ेवीर)सरपंच प्रतिनिधि थाला के द्वारा प्रदान की गई। यह मैच का आयोजन चार दिन तक चलेगा।मैच शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज शील्ड परसोत्तम धनोलिया द्वारा प्रदान की जाएगी। इस मैच के शुभारंभ में गांव के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। धनराजसिंह जी खजूरिया, लाल सिंह विन्डैया, मेहरबान सिंह धनोलिया, घनश्याम सिंह पवैया, शंकर भेनिया, दुर्गा प्रसाद सोमिया, कुबेर सिंह लोधी, तुलसीराम सौमिया, जगदीश लोधी, भूपेन्द्र वर्मा, ललित पटेल, संदीप जधेनिया,प्रमोद पवैया,इस मैच में कॉमेंटेटर धनराज सिंह सिडोरिया, सुरेश पवैया, समस्त ग्राम वासियों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया।