संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव हत्या और दुष्कर्म की आशंका

0
34

रिपोर्टर बीके तिवारी

जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के कनाडी गांव की घटना जहां आज गांव में ही निवासरत वृद्ध महिला की लाश उसके ही आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है जिस पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीओपी ब्यौहारी ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है, परिजनों द्वारा हत्या और दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका, थाना जयसिंहनगर ग्राम कनाडीखुर्द अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, चंद घण्टों में ही आरोपी गिरफ्तार, उक्त प्रकरण में थाना जयसिंहनगर द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। प्रकरण के खुलासे में पुलिस डॉग शीला एवं डॉग हैंडलर की रही महत्वपूर्ण भूमिका। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 10000 रुपए का इनाम उद्घोषित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा 30,000 रुपए का ईनाम उद्घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here