क्लीन एंड ग्रीन पार्क क्लब द्वारा नजदीक तहसील पार्क में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
87

क्लीन एंड ग्रीन पार्क क्लब द्वारा नजदीक तहसील पार्क में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून 9 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क्लीन एंड ग्रीन पार्क क्लब के प्रधान एडवोकेट राजकुमार की अगुवाई में नजदीक तहसील पार्क में मनाया गया!
जिसमें मुख्य मेहमान के तोर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब सरदार चेतन सिंह जी जोड़ा माजरा और योग माहर डॉक्टर रतनलाल जैन, मैडम सोनिया सोढ़ी, मैनेजर अमरीक सिंह शामिल हुए!
इस कैंप में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक तकरीबन 400 लोग शामिल हुए! सरदार चेतन सिंह जोड़ा माजरा जी ने बताया मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जी के द्वारा करो योग रहो निरोग के नारे नीचे पंजाब में योग अभियान चलाया हुआ है जहां पर योगा ट्रेनर जी जरूरत पड़ेगी वह मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल कर के योगा ट्रेनर की मांग कर सकते हैं और उनको योगा ट्रेनर उपलब्ध कराया जाएगा योगा से काफी रोग दूर होते हैं शरीर निरोग और तंदुरुस्त बना रहता है इसलिए हम सभी को हर रोज योग करना चाहिए इस मौके पर रतन लाल जैन जी ने योग के गुणों के बारे में बताया हर रोज योगा करने से भयानक बीमारियों से बचा जा सकता है जैसे कि ब्लड प्रेशर, शुगर, थाईरेड, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, एलर्जी प्रत्याशी रोगों से बचा जा सकता है इस मौके क्लब द्वारा कैबिनेट मंत्री सरदार चेतन सिंह जोड़ा माजरा जी का और अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान श्रीमान मदन जी को शाल पहनाकर सम्मानित किया , और इस मौके पर दिनेश कुमार जैन, विनय गोयल, अशोक कुमार, राजन गोयल, कृष्णा गोगिया इत्यादि मौजूद रहे

रिपोर्ट – रविंद्र कुमार ब्यूरो चीफ पटियाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here