
न्यू दिल्ली
कार्तिक यादव ने कराटे में जीते दो गोल्ड मेडल*
न्यूदिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में चल रहे मार्शल आर्ट गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नेशनल इनडोर मार्शल आर्ट गेम मैं जिला सागर, तहसील बीना एमपी के रहने वाले कार्तिक यादव ने दो गोल्ड मेडल जीत कर बीना नगर वासियों एवं परिवार का मान बढ़ाया है।
कार्तिक यादव के मेडल जीतकर घर वापसआने पर घर एवं शहर में हर्ष का माहौल देखा गया एवं शुभचिंतकों के द्वारा कार्तिक के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की एवं शुभकामनाएं दी
मिलन सिंह
नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़