
डिंडौरी म प्र…..……..
अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटी रेत से भरी ट्राली
डिंडौरी। करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्रामपंचायत मोहतरा में बुधवार की शाम सोसायटी भवन के पास एक रेत से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच सड़क में पलट गई जिससे कुछ समय के लिए यातायात अवरूद्ध हो गया लेकिन राहत की बात हैं कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। जबकि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्राली में नर्मदा नदी की रेत भरी थी यह गोरखपुर क्षेत्र से भरकर गाड़ासरई की ओर जा रहा था ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ट्रैक्टर जिस रफ्तार से चलाया जा रहा था उससे ड्रायवर नशे की हालत में होना प्रतीत होता हैं क्योंकि चोरी के रेत को ठिकाना लगाने के लिए मालिक के आदेश पर ट्रैक्टर चालक नियंत्रण की परवाह किए बिना तेजगति से वाहन चलाते हैं और ये उनके रोज का धंधा शाम होते ही हाइवे सहित पहुंच मार्गों में रेत से भरे अनगिनत ट्रैक्टर धमाचौकड़ी करते देखे जा सकते हैं हालांकि जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए लेकिन वें भी सब जानते हुए आंख मूंदे बैठे हैं बहरहाल क्षेत्रवासियों ने मांग किया हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके पहले ठोस कार्रवाई किया जाएं।