
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
उज्जवला-2.0 योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण के संबंध में बैठक संपन्न
शहडोल 8 अगस्त 2022-अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उज्जवला-2.0 योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना इसका मुख्य उद्देश्य है। सभी अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिले के समस्त ऐसे हितग्राही जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिलना है और हितग्राही छूट गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिलवाएं। जिले के समस्त गैस एजेंसियों के संचालक शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु फॉर्म भराकर हितग्राहियों को गैस का वितरण करें, जिससे लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। उक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने उज्जवला-2.0 के अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण के संबंध में बैठक में दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं गैस एजेंसी के संचालक को निर्देशित किया कि गैस एजेंसी संचालक उनके क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के पीडीएस दुकान एवं ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर सिलेंडर फॉर्म भरवाए तथा हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण कराएं तथा गैस सिलेंडर वितरण कार्य प्रगति लाएं। इस दौरान जिला पूर्ति नियंत्रक ने अपर कलेक्टर को अवगत कराया कि गैस संचालकों द्वारा फार्म भरा कर ईकेवाईसी नहीं किया जा रहा है जिससे उज्जवला योजना के परफॉर्मेंस में कमी आ रही है, जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी गैस संचालकों को निर्देशित किया कि सभी गैस संचालक हितग्राहियों से फॉर्म भरा कर ईकेवाईसी करें जिससे उज्जवला योजना के परफॉर्मेंस में कोई कमी ना आए तथा शासन को इसके बारे में अवगत कराया जा सके।
बैठक में गैस एजेंसियों के संचालकों द्वारा अपर कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उज्जवला योजना की हितग्राही एक बार गैस कनेक्शन ले लेते हैं तथा गैस रिफिल नहीं कराते जिसकी वजह से उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिस पर अपर कलेक्टर ने गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियों को गैस की उपयोगिता एवं इससे होने वाले लाभ के संबंध में भी बताएं जिससे उनके मन में उज्जवला योजना के अंतर्गत मिले गैस सिलेंडरों के प्रति जागरूकता बढ़े और वह गैस रिफिल कराएं।
बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, एएसओ श्री रवि कांत ठाकुर, श्री आरएन जाटव, श्री सुशील सेन, श्रीमती दीप्ति सिंह सहित गैस एजेंसी के संचालक उपस्थित थे।