
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ सिवनी पेंच टाईगर रिजर्व पार्क के रुखड़ बफर में बाघ की गतिविधियां देख हैरान सैलानी, दिख रहे अनोखे नजारे
पर्यटकों के सामने रुखड़ बफर क्षेत्र का कुरई में मेल बाघ पेड़ पर चढ़ते हुय दिखाई दिया।
पेंच टाईगर रिजर्व पार्क के रुखड़ बफर में बाघ की गतिविधियां देख हैरान सैलानी, दिख रहे अनोखे नजारे
Pench Tiger Reserve: सिवनी, पेंच नेशनल पार्क के रुखड़ बफर क्षेत्र में सैलानियों को बाघ के अनोखे नजारे दिखाई दे रहे हैं। 12 अक्टूबर को पर्यटकों के सामने रुखड़ बफर क्षेत्र का कुरईगढ़ मेल बाघ पेड़ पर चढ़कर टेरिटरी मार्किंग करता दिखाई दिया। इसके दूसरे दिन इसी क्षेत्र में एक अन्य किंगफिशर बाघ मार्किंग करते पेड़ से लिपटा हुआ पर्यटकों को नजर आया।
मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व के रुखड़ बफर क्षेत्र से हर दिन बाघ के दिलचस्प वीडियो आया सामने आ रहे हैं।
जंगल सफारी में 10 बाड़े बनकर तैयार, जल्द आएंगे चिंकारा और जंगली कुत्ता
पर्यटकों की आँखो के सामने, अचानक बाघ ने पेड़ पर चढ़ने की कोशिश, पर्यटक अपनी आंखों से यह नजारा देख हैरान रह गए। रुख़ड़ गेट से प्रवेश करने वाले कई पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिला।
बाघ की हैरान करने वाली तस्वीर व वीडियो को पेंच नेशनल पार्क के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मोनू अर्पित दुबे ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो व फोटो काफी पसंद किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पेंच नेशनल पार्क में हर साल पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोर क्षेत्र के अलावा बफर क्षेत्र में भी पर्यटकों को आसानी से बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के दीदार हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश के जिला सिवनी का
रुख़ड़ बफर क्षेत्र में तीन बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। सफारी क्षेत्र की कच्ची सड़क के आसपास हर दिन पर्यटकों को अलग अलग बाघ चहल कदमी करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पेंच पार्क के एसडीओ आशीष पांडे ने बताया कि रुख़ड़ बफर क्षेत्र में पहुंच रहे सैलानियों को बाघ आसानी से दिखाई दे रहा है। इससे पर्यटकों में खासा उत्साह है।