
हर साल की तरह इस साल भी बहुत धूमधाम से मनाया गया हज़रत दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ।
महमूदाबाद (सीतापुर) प्रत्येक साल की तारीख 20 दिसंबर को हज़रत दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ मनाया जाता है।जोकि इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम 4 बजे गागर चादर हुजरे से उठकर किस्मती चौराहे से होते हुए आस्ताने आलिया में पेश की गई चादर पोशी के बाद मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ जिसमें आस्ताने के नायब सज्जादा दिल्लन वारसी ने हजरत दिलदार शाह वारसी पर अपनी खुद के लिखे हुए असआर पढ़े
“चाहे आलम हो या मिट्ठन या फिर हो दिल्लन मियां,
“अपने दिलदार का कुल हर साल मनाते जाएंगे,
इस हसीन पल में आस्ताने के सज्जादा जनाब फखरे आलम वारसी,आमिर अरफ़ात, वरिष्ठ पत्रकार अनुज जैन, इमरान वारसी,वली मो. वारसी, राजेन्द प्रसाद, रहमान वारसी, सुहैल वारसी, साकिर अली, मो. कलीम आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन