Follow Us

अरवल-आज दिनांक 26 अगस्त 2022 जनता दरबार में जिला पदाधिकारी सुश्री जे० प्रियदर्शिनी के अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में 21 फरियादियों का फरियाद को सुना गया।

अरवल ब्यूरो चीफ
विनकटेश शर्मा
अरवल-आज दिनांक 26 अगस्त 2022 जनता दरबार में जिला पदाधिकारी सुश्री जे० प्रियदर्शिनी के अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में 21 फरियादियों का फरियाद को सुना गया। तथा भूमि विवाद 4 मारपीट 4 नल जल एक आवास योजना एक मनरेगा 1 राशन कार्ड 2 गृह रक्षा वाहिनी 3 उपभोक्ता 1 एस सी एवं एस टी शिक्षा 3 आदि विभागों से संबंधित आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 

कलेर प्रखंड स्थित ग्राम जयपुर निवासी लोहा रजवार संयुक्त मजदूर 24 का हस्ताक्षर के साथ जनता दरबार में आवेदन देते हुए। कहा कि ग्राम जयपुर के नवीन शर्मा द्वारा खेती में मजदूरी करा कर मजदूरी नहीं दिए । जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुर्था प्रखंड स्थित सच्चाई ग्राम निवासी विजय सिंह ने अपने फरियाद में कहा है। कि भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल के न्याय से पारित आदेश कुर्था अंचलाधिकारी के द्वारा अनुशासन में टालमटोल करने एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया जाता है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी कुर्था को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रीति कुमारी जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला यक्ष्मा केंद्र द्वारा अपने फरियाद में कहा कि मेरे नियंत्रण पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद का व्यवहार मेरे साथ सौहार्द पूर्ण नहीं है। मैं दलित जाति होने के कारण मुझसे बहुत ही नफरत करते हैं। तथा वे मुझे बराबर धमकी देते रहते हैं। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दीया गया । परासी थाना ग्राम चकिया के शिव भजु सिंह ने अपने फरियाद में कहा कि मेरा घर फुॅस से बना हुआ। कभी वर्षा ज्यादा होने पर मकान गिर सकता है। मुझे आवास उपलब्ध कराई जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इंडियन टीवी न्यूज़ अरवल विनकटेश शर्मा की खास खबर।

Leave a Comment